थाना फरधान क्षेत्र में आए दिन लूट और डकैती की घटनाओं की होने लगी चर्चा

रिपोर्ट राहुल कुमार
लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान थाना क्षेत्र के गांव मऊदाउदपुर में बीतीरात चोरों ने ढाई लाख की नगदी समेत करीब तीन लाख के जेवर चोरी हो गए। पीड़ित ने चोरो का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन चोर सामान सहित भागने में सफल रहे। चोर घर के अंदर मकान के पीछे लगे विंडो का ग्रिल काटकर दाखिल हुए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है।
मऊदाउदपुर निवासी नीरज कुमार ने बताया वह परिवार के साथ बाहर कमरे में सो रहे थे। उनकी भतीजी राधा घर के अंदर एक कमरे में सो रही थी। रात करीब दो बजे राधा के कमरे में चोर अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर रहे ही रहे थे। उसी समय आहट सुनकर राधा जाग गई। राधा के शोर मचाने पर चोर भागने लगे। राधा की आवाज सुनकर नीरज और छत पर लेटे हुए नीरज के बड़े भाई सुशील कुमार भी जाग गए। लेकिन जब तक वह अंदर आते चोर विंडो के रास्ते ही वहां से रफू चक्कर हो गए। नीरज ने दो चोरों को भागते हुए देखा था। जिनका कुछ दूर पीछा भी किया लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग गए। चोर घर के अंदर विंडो का ग्रिल काटकर दाखिल हुए थे। घर के अंदर चार कमरे बने है। एक में राधा सो रही थी। तीन अन्य कमरो में ताला नहीं पड़ा था। चोर बेलन खोलकर तीनो कमरो में रखे बक्सों के ताला तोड़कर सरसों बेंचकर रखी हुई ढाई लाख नगदी समेत उनकी पत्नी के सोने व चांदी के ज़ेवर करीब तीन लाख रूपये के चोरी कर लिया। नीरज ने रात में डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना प्रधान क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चोरी और लूट की घटनाएं होने लगी है। दिन भर की उमश भरी गर्मी से परेशान होकर रात 1:00 के बाद जैसे ही सर्द मौसम होता है लोग गहरी नींद में सो जाते हैं, और इस समय या कर अपनी घटनाओं का अंजाम देते हैं।







