Home » Uncategorized » अखिल भारतीय बाल बचाव एवं किशोर श्रम उन्मूलन एवं बाल भिक्षावृति व बाल विवाह रोकथाम जागरूकता अभियान।

अखिल भारतीय बाल बचाव एवं किशोर श्रम उन्मूलन एवं बाल भिक्षावृति व बाल विवाह रोकथाम जागरूकता अभियान।

Share:

 

 

खुर्शीद आलम

लखीमपुर खीरी जिले में आज दिनांक 24.04.2025 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं एवं महिला बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में किशोर श्रम उन्मूलन व बाल भिक्षावृति, बाल श्रम एवं बाल विवाह रोकथाम अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24.04.2025 को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) / नोडल अधिकारी थाना ए०एच०टी० खीरी के निर्देशन में थाना ए0एच0टी0 खीरी से प्रभारी उपनिरीक्षक राम अवतार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार , डॉ विनोद कुमार पीएचसी कलाम, रश्मि वन स्टाफ सेंटर खीरी, निशा मिश्रा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, अनीता अध्यक्ष विद्यालय कलाम, आदित्य कुमारी प्रधानाअध्यापक कलाम, राजेश पटेल अध्यक्ष प्रधान संघ सुशील कुमार ग्राम प्रधान कोरिया रंजीत कुमार ग्राम प्रधान बेल एवं ए एम ट्रस्ट टीम द्वारा ग्राम लीला कुआ बाजार थाना फरधान क्षेत्र में हेलो बिटिया मंच की किशोरियों के साथ मिलकर किशोरी उत्सव *(बालिकाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा)* का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी सम्भ्रन्ति व्यक्तियों एवं महिलाओं एवं बालिकाओं, बच्चों को तस्करी ,बाल विवाह, बालश्रम, बाल भिक्षावृति, लैंगिक समानता, साइबर सुरक्षा, नशा उन्मूलन, आदि पर विशेष रूप से जागरूक किया गया, और कोतवाली सदर क्षेत्र छाऊछ चौराहा, एल आर पी चौराहा, बस स्टॉप ऑटो गैरेज ,होटल, पर्चून की दुकान, दूकान स्वामियों को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर ना रखा जाए, नाबालिक बच्चों से काम करना दंडनीय अपराध है l

Leave a Comment