ग्रीन ट्रांस्लाइन एलएलपी में तीसरे बड़े मंगल पर सुंदरकांड पाठ और भंडारे का हुआ आयोजन।
लखनऊ /ट्रांसपोर्ट नगर
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल पर ग्रीन ट्रांस लाइन एलएलपी ट्रांसपोर्ट द्वारा सुंदरकांड पाठ के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया भंडारे के आयोजक में संजय गुप्ता (मैनेजर) के साथ शेखर तिवारी,पवन कुमार त्रिगुणायत,बॉबी सरदार, मधुकर,राहुल यादव,सुरेश कुमार,अनिल श्रीवास्तव ,गुड्डू,बीनू,टिंकू,थे भंडारे में क्षेत्रीय सभासद,विमल तिवारी,आयुष सिंह चौहान,सविता गोयल,अनुराग केसरी आदि लोगो में भंडारे में पहुंच कर प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया