Home » Uncategorized » थाना फरधान पुलिस द्वारा, मोटरसाइकिल चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण

थाना फरधान पुलिस द्वारा, मोटरसाइकिल चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण

Share:

 

02 आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

 

खुर्शीद आलम लखीमपुर खीरी 

 

लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना फरधान के नेतृत्व में थाना फरधान पुलिस द्वारा, मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण कर 02 आरोपियों को 1.सुरेश कुमार शुक्ला पुत्र रमाशंकर शुक्ला 2.समीर उर्फ जग्गा पुत्र वारिश अली निवासीगण ग्राम सैदापुर भाऊ थाना फरधान जनपद खीरी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया।

दिनांक 02.08.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा मोहित कुमार शर्मा पुत्र सुत्तनलाल निवासी ग्राम सैदापुर भाऊ पोस्ट मन्योरा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी के घर के बाहर से एक मो०सा० पंजी0 सं0 UP40BO-7156 चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना फरधान जिला खीरी पर दिनांक 18.09.2025 को पंजीकृत कराया गया था। उक्त चोरी की घटना का खुलासा करते हुये थाना फरधान पुलिस द्वारा चैकिंग, रात्रि गस्त के दौरान 02 आरोपी 1. सुरेश कुमार शुक्ला पुत्र रमाशंकर शुक्ला उम्र करीब 47 वर्ष निवासी ग्राम सैदापुर भाऊ थाना फरधान जिला खीरी 2. समीर उर्फ जग्गा पुत्र वारिश अली उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम सैदारपुर भाऊ थाना फरधान जिला खीरी को मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह मोटर साइकिल हम दोनों ने एक माह पूर्व अपने ही गांव से चोरी की थी तथा और कडायी से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम दोनों ने करीब 18 माह पहले भी एक मोटर साइकिल रुकन्दीपुर से चोरी की थी जिसका ढाँचा पहले व्यक्ति सुरेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मेरे घर के कमरे मे रखा है, तथा पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल जो आपने पकड़ी है, हम बेचने जा रहे थे तथा जिस मोटरसाइकिल का ढांचा कमरे में है उसका सामान हमने बेच दिया था, तथा पैसों को आपस में बांट लिया था। आरोपियों की निशांदेही पर मोटरसाइकिल के ढांचे को बरामद किया गया। फर्द बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) BNS की बढोत्तरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अरविन्द कुमार, हे0का0 श्रवण कुमार, का0 गोविन्द कुमार, का0 सतपाल सिंह आदि।

Leave a Comment