Home » Uncategorized » राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड की मासिक बैठक धूमधाम से संपन्न

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड की मासिक बैठक धूमधाम से संपन्न

Share:

खुर्शीद आलम लखीमपुर खीरी 

लखीमपुर खीरी जिले में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड की मासिक बैठक इस बार भी पूरी गरिमा और जोश के साथ संपन्न हुई। रामापुर में आयोजित इस बैठक की निगरानी डॉक्टर अनिल वर्मा द्वारा की गई। बैठक में जिले भर से सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया और संगठन की मजबूती, पत्रकारों की समस्याओं तथा उनके अधिकारों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

 

बैठक का शुभारंभ संगठन के पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों के स्वागत एवं माल्यार्पण से हुआ। संगठन की आन शान जिला अध्यक्ष सिंघम विमलेश पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसका सम्मान हर हाल में होना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन हर पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

 

जिला उपाध्यक्ष बी.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता समाज की आंख और कान है, और जब भी पत्रकारों पर अन्याय होगा, संगठन पूरी ताकत से उनका जवाब देगा। वहीं जिला प्रभारी विपिन मिश्रा ने पत्रकारों के जीवन बीमा की व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और उनके परिवार का भविष्य संगठन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा का जिले में आगमन होने वाला है, जिसके लिए भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

 

बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों और पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार और प्रशासन तक लगातार आवाज पहुंचाई जाएगी।

 

बैठक में प्रमुख रूप से शामिल पदाधिकारी रहे

डॉ. अनिल वर्मा, विनीत दीक्षित, नीरज जायसवाल, सुनील यादव, प्रमोद शर्मा, नवनीत वर्मा, मुनेश कुमार राज, अतीक शेख़, अनुज गुप्ता, इरशाद खान, अरुण कुमार मिश्रा, अनुराग, अभिषेक पांडे, प्रदीप मिश्रा, माशूक अली, राम नरेश, राजेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े पदाधिकारी और पत्रकार साथी।

कार्यक्रम का संचालन जोशीले अंदाज में किया गया, जहां एक ओर सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर संगठन की भावी रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक का माहौल उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा, जिसमें हर वक्ता ने पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराई।

अंत में संगठन ने यह दृढ़ संकल्प लिया कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड हर पत्रकार की ढाल बनकर खड़ी रहेगी और पत्रकारों के मान-सम्मान की रक्षा करेगी।

Leave a Comment