लखीमपुर खीरी जिले के दक्षिण निघासन में लुधौरी वन रेंज क्षेत्र के ओरीपुरवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे लगी तोरई की झाड़ में करीब 15 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया। अचानक अजगर को देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, रेंजर गजेंद्र सिंह के निर्देशन में वनकर्मी अक्षय, राजेंद्र वर्मा समेत टीम मौके पर पहुंची। टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद उसे दक्षिण निघासन लुधौरी वन रेंज के ब्लॉक वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया। वन विभाग की तत्परता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लोग लंबे समय तक इस नजारे को देखते रहे और मोबाइल कैमरों में कैद करते रहे।








