Home » Uncategorized » सोने-चांदी के व्यापारी पर जानलेवा हमला! गिरफ्तार हुए तीन आरोपी, चार अब भी लापता

सोने-चांदी के व्यापारी पर जानलेवा हमला! गिरफ्तार हुए तीन आरोपी, चार अब भी लापता

Share:

 

रिपोर्ट:- खुर्शीद आलम 

   लखीमपुर खीरी : फरधान थाना क्षेत्र में तीस अप्रैल को सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट क़ी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने लुटेरों दो बाइक समेत गिरफ्तार किया है। तीनो लूट के आरोपियों के पास लूटा हुआ सामान, नगदी और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद करने का दावा किया है। जबकि इस घटना में संलिप्त चार आरोपी फरार चल रहे हैं।

लखीमपुर के मोतीपुर मोहल्ला मोतीपुर निवासी नवल किशोर सोनी के कैमहरा कस्बे में सोने चांदी की दुकान है। वह रोज की तरह 30 अप्रैल को दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे। लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर रुकुंदीपुर कस्बे के पास स्थित एक गन्ना सेंटर पर तीन बाइक सवार युवकों ने तमंचे की बट मारकर नवल किशोर सोनी को घायल करने के बाद उनसे रुपए और सामान से भरा बैग और नगदी लूट लिया था।

 

पीड़ित ने उसी दिन थाने में आकर सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद लगातार छानबीन में जुटी हुई थी। घटना के बाद एक सप्ताह तक पुलिस ने अपराधी किस्म के दर्जनों लोगों को उठाया और छानबीन में जुटी रही। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया लूट के आरोपियों के चिन्हित होने के बाद क्षेत्र में लगातार चेकिंग चल रही थी।

बुधवार क़ी देर शाम को वाहन चेकिंग के दौरान घटना में संलिप्त 1 सुधीर कश्यप उर्फ मामा निवासी मोहल्ला अर्जुन पुरवा थाना कोतवाली सदर, 2 राशिद निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर और 3 अब्दुल हुसैन निवासी विनौरा थाना पढ़ुवा जिला खीरी को फरधान क्षेत्र क़ी नहर पुलिया सड़क पर ग्राम कंचनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों कब्जे से घटना में संलिप्त दो मोटरसाइकिल, एक काला बैग, चाबी का गुच्छा 9600 नगद रुपए बरामद किए हैं। वहीं घटना में संलिप्त बजरंगी निवासी मोहल्ला काशीराम कॉलोनी लालपुर थाना कोतवाली सदर, गामा और जुबेर निवासीगण ग्राम बिंनौरा थाना पडुवा, अयान निवासी रौसा थाना फरधान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। फरार चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र के गांव रौसा निवासी अयान सर्राफा व्यापारी की कई दिनों से रेकी कर रहा था। जिसके बाद उपरोक्त तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। अयान समेत चार लोगों ने घटना को अंजाम देने में मदद की है। इस घटना में संलिप्त सात लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अन्य चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है, फरधान थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत ही जल्द उन फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment