Home » Uncategorized » शारदा नदी में नहाने गए चार किशोर लापता, दो के शव बरामद

शारदा नदी में नहाने गए चार किशोर लापता, दो के शव बरामद

Share:

खुर्शीद आलम

ग्राम हसनपुर कटौली के चार किशोर बुधवार को शारदा नदी में नहाने के दौरान डूब गए। यह हादसा सीतापुर जनपद के ग्राम अकबरपुर, तहसील लहरपुर में निर्माणाधीन डेबर घाट पुल के पास हुआ।

डूबने वालों में अविनाश (15) पुत्र विनोद, उत्कर्ष (16) पुत्र मनोज, देवांश (16) पुत्र दीपक दीक्षित, और राहुल (13) पुत्र गौतम शामिल हैं। प्रशासन की तत्परता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें अब तक अविनाश और उत्कर्ष के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि देवांश और राहुल की तलाश सघन रूप से जारी है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। उप जिलाधिकारी धौरहरा राजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमसेर बहादुर सिंह, तहसीलदार आदित्य विशाल, थानाध्यक्ष ईसानगर, तथा पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।

चूंकि यह क्षेत्र सीतापुर जनपद के अंतर्गत आता है, पोस्टमार्टम एवं आर्थिक सहायता की कार्यवाही वहीं से की जाएगी। सर्च ऑपरेशन को और तेज़ करने के लिए फ्लड पीएसी टीम तैनात की गई है। सुबह 6:00 बजे से पुनः रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा। प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन प्रदान कर रहा है। जिला प्रशासन,सीतापुर से समन्वय स्थापित किया जा चुका है और उनके द्वारा शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment